-->
indian navy jobs, army jobs, jobs, chhattisgarh vihaar, army raily, sena bharti, छत्तीसगढ़ विहार, indian airforce, recruitment, indian army jobs, cg vihaar, navy, army, air force, army recruitment, air force recruitment, army bharti, letest jobs, new jobs, vacancy

युवाओं के लिए इंडियन नेवी में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका है । युवा अपने देशप्रेम के सपने को साकार कर सकते हैं । भर्ती सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गयी है ।

खबरों के लगातार अपडेट के लिए जुड़ें👇🏻👇🏻 https://chat.whatsapp.com/BePDIFKM5C80UM1py5kn4m


भारतीय नौसेना ने केरल के इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला में जून 2021 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए अविवाहित पात्र पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है । 


आवेदन तिथि

सभी योग्य इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2020 के लिए 31 दिसंबर 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।


पदों का विवरण

ऑफिसियल नोटीफिकेशन के मुताबिक इसके जरिए कुल 210 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी ।


शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है. जबकि उम्मीदवारों का कक्षा 10 और 12 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए और कक्षा 10 या कक्षा 12 में अंग्रेजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए । 


ज्वाइन इंडियन नेवी की वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मूले का उपयोग करके डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा ।


आवेदन करने से पहले पात्रता समेत संबंधी सभी जरुरी जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेंवे । ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर आवेदन की योग्यता अलग-अलग है ।

SSC ऑब्जर्वर

एसएससी ऑब्जर्वर पायलेट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1997 से 01-07-2002 के बीच होना चाहिए । एसएससी एजुकेशन के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1996 से 01-07-2000 के बीच और अन्य के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02-07-1996 और 01 -01-2002 के बीच होना चाहिए ।


महत्वपूर्ण लिंक








×