-->
chhattisgarh vihaar, teejan bai, teejan bai upcoming movie, letest movies, tijan bai movie, chhattisgarh vihaar


छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक - कलाकार, पंडवानी गायिका तीजन बाई पर जल्द ही फिल्म बनेगी । फिल्म में तीजन बाई का रोल अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी, फिल्म बनाने के लिये इनको सहमति मिल चुकी है ।

खबरों के लगातार अपडेट के लिए जुड़ें👇🏻👇🏻 https://chat.whatsapp.com/BePDIFKM5C80UM1py5kn4m


मिली जानकारी के अनुसार तीजन बाई के नाना का रोल अमिताभ बच्चन करने वाले हैं । इसी सिलसिले में तीजन बाई से मुलाकात करने, उनकी जीवनी और छत्तीसगढ़ी बोली सीखने बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही राजधानी रायपुर आने वाली हैं ।


पद्यमश्री पुरस्कृत तीजन बाई पंडवानी गायन के क्षेत्र में केवल देश ही नहीं विदेशों में भी नाम कमा चुकी हैं। साथ ही यह फिल्म बनने के बाद वह छत्तीसगढ़ की पहली ख्यात किरदार बन जायेगी, जिन पर बालीवुड में हिंदी फिल्म बनने वाली है । बताया जा रहा है कि इस संबंध में फिल्म के प्रोड्यूसरों ने पद्यमश्री तीजन बाई के साथ ही लिखा-पढ़ी से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं । और उनकी सहमति भी ले ली है। अब सिर्फ इंतजार है कि उनकी फिल्म शुरू होने का। संभावना जताई जा रही है अगले साल फरवरी-मार्च से यह फिल्म शुरू भी हो सकती है।


तीजन बाई को 1987 में पद्म श्री, 2003 में पद्म भूषण, और भारत सरकार द्वारा 2019 में पद्म विभूषण, 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1995 में भारत की राष्ट्रीय संगीत अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।


नाना से सुनती थी महाभारत की कहानियां

तीजन बाई का जन्म गनियारी गाँव (दुर्ग) में हुआ । उनके पिता का नाम हुनुकलाल परधा और नाना का नाम ब्रजलाल था । बचपन में वे अपने नाना से महाभारत की कहानियां बहुत ही उत्सुकता से सुनती थी और उसके बाद ही उन्हें यह याद होता गया।


विद्या बालन मेरे घर बिल्कुल ना आये

इस संबंध में पद्यमश्री तीजन बाई ने बताया कि फिल्म बनाने के संबंध में फिल्म कंपनी से पूरी बातचीत हो गई है और सारी लिखा पढ़ी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें बताया गया कि उनकी जीवनी के बारे में जानकारी लेने और छत्तीसगढ़ी सीखने उनके पास अभिनेत्री विद्या बालन आने वाली हैं। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं मेरे घर बिल्कुल भी न आएं। मैं बाहर ही किसी क्षेत्र में अभिनेत्री से मिल लूंगी। 


इससे पहले भी बन चुकी है छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड फिल्म

इससे पहले साल 2012 में छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या पर फिल्म चक्रव्यूह बन चुकी है । इसमें मुख्य किरदार अभय देओल, मनोज बाजपेयी व अर्जुन रामपाल ने निभाया था।



×