कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन 31 जुलाई और 1 अगस्त को गया है. केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को अनुमति दी गई है.
खबरों के लगातार अपडेट के लिए जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/LqtnkFbjXiMBX6C6eNCgQu
कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पूरे देश में कम हो गई है, लेकिन इस बीच केरल में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 2 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं.
केरल में बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16457 हो गई. इस दौरान 17761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है और राज्य में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 22129 नए मामले सामने आए थे, जबकि 156 मरीजों की मौत हुई थी.
केरल में पिछले 4 हफ्तों से कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 96 हजार 902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्यभर में अब तक 2 करोड़ 67 लाख 33 हजार 694 नमूनों की जांच हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 43509 नए कोरोना केस आए है और 640 संक्रमितों की जान चली गई. नए मामलों में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए और राज्य में 22056 लोग संक्रमित हुए. देशभर में पिछले 24 घंटे में 38465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कुल 4 लाख 3 हजार 840 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.